उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश की 9, उत्तराखंड की एक सीट, पंजाब की चार सीट और केरल एक सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हो रहा, जिसके लिए लोग मतदान कर रहे हैं।
यूपी उपचुनाव में 90 उम्मीदवार
यूपी उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। जबकि सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार अलीगढ़ की खैर (सुरक्षित) और कानपुर की सीसामऊ सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा 2022 में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट पर कब्जा जमाया था। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। असदुद्दीन ओवैसी ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, बसपा और सपा ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
9 बजे तक मतदान प्रतिशत
अंबेडकरनगर की कटेहरी पूर्वाह्न 9.00 बजे तक 11.49% मतदान
09:00 बजे तक मीरापुर सीट पर 13.1 % मतदान
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सुबह 9:00 बजे तक 8.83 % मतदान
मिर्जापुर की मझवा 9.00 बजे तक 10.55 प्रतिशत
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा पर 9 बजे तक 13 % मतदान
गाजियाबाद में 9 बजे तक 5.36 फीसदी मतदान