ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के शारदा विश्वविद्यालय में केम फिएस्टा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने किया। जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। जिसके अंतर्गत करियर काउंसिल सत्र, डीएनए फुट प्रिंटिंग, केमिकल थ्रेड, कलर स्विंग व केम टेटू जैसी लैब एक्टिविटी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
करीब 50 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया
विभाग की प्रोफेसर गीता दुर्गा ने छात्रों के लिए कैरियर कॉउंसिल सत्र में आधुनिक समय में रसायन विज्ञान की बढ़ती आवश्यकता व अनुप्रयोगों पर चर्चा की गई। शहर भर से विद्यालयों से करीब 50 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें शारदा विश्विद्यालय स्थित शोध प्रयोगशालाओं, मुख्य लाइब्रेरी व एक्टिविटी सेंटर आदि का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम के अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. अनुपम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड रिसर्च के डीन प्रोफेसर श्यामल कुमार बनर्जी ने सभी शिक्षकों को बधाई दी गई।
कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रोफेसर
इस अवसर पर डॉ. एन बी सिंह, डॉ. विवेक श्रीवास्तव, डॉ. शशांक शर्मा, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. मृदुला, डॉ. ऋचा तोमर, डॉ. नूपुर श्रीवास्तव, डॉ. आशीष, डॉ. शिवानी प्रिया, डॉ. शयन्ति मंडल, डॉ. प्रीति जैन, डॉ. सुमन मलिक आदि उपस्थित रहे।