नोएडा में छठ पर्व की धूम जोरों पर है. इसी के तहत यमुना नदी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर छठ पूजा पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं छठ पर्व के मद्देनजर डीसीपी रामबदन सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान डीसीपी रामबदन सिंह के साथ एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र भी मौजूद रहे.
250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
वहीं यमुना नदी किनारे बनाए जा रहे घाटों पर नोएडा प्राधिकरण ने साफ सफाई करानी शुरू कर दी है. जिससे श्रद्धालुओं को घाटों पर गंदगी से दो-चार ना होना पड़े. इसके साथ ही छठ घाट के आस-पास सुरक्षा के लिहाज से 250 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही घाट पर स्नान करते समय कोई श्रद्धालु डूब ना जाए इसको लेकर गोताखोर भी तैनात रहेंगे. बता दें कि यमुना नदी कालिंदी कुंज बॉर्डर पर छठ पूजा पर्व पर लाखों की संख्या में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं.
छठ पूजा का शुभ मुहूर्त
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 07 नवंबर को देर रात 12:41 बजे शुरू होगी और 08 नवंबर को देर रात 12:34 बजे समाप्त होगी. ऐसे में 07 नवंबर को संध्याकाल का अर्ध्य दिया जाएगा. इसके अगले दिन यानी 08 नवंबर को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा.
नहाय-खाय से होती है छठ पूजा के पर्व की शुरुआत
छठ पूजा के पर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. छठ पूजा के व्रत करने वाले जातक नदी या तालाब में स्नान करते हैं. जिसके बाद छठी मैया की पूजा-अर्चना करने का विधान है. प्रसाद के रूप में चने और लौकी की सब्जी और भात का सेवन किया जाता है. इसके साथ ही छठ पर्व में खरना का भी विशेष महत्व होता है. इस दिन पर व्रत करने वाली महिलाएं सबसे पहले नए मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ और चावल की खीर बनाती हैं. इसके बाद इस खीर का भोग छठी मैया को लगाया जाता है और इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है.