नोएडा के सेक्टर 33 शिवालिक पार्क हेलपेड ग्राउंड में गुलदाऊदी शो का आयोजन हुआ. इस गुलदाउदी शो का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया. सीईओ लोकेश एम ने दीप प्रज्ज्वलित कर आए हुए मेहमानों को धन्यवाद दिया.
गुलदाउदी शो में लगाए गए 40 तरह के फूल
गुलदाउदी शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मंचन किया गया. इस गुलदाउदी शो में 40 तरह के फूल लगाए गए हैं. हजारों लोग यहां घूम कर शो का आनंद उठा रहे हैं.
सुरक्षा के लिहाज से पुलिस तैनात
इस कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस को तैनात किया गया है. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि 14 दिसंबर से 15 दिसंबर तक गुलदाऊदी शो चलेगा.