उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसके लिए सभी पार्टियों की ओर से चुनावी सभाओं को आयोजन शुरु कर दिया गया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां पर सीएम योगी ने पहले तो समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और फिर उन्होंने पीडीए का नया मतलब बता दिया।
सीएम योगी बोले ‘PDA प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी’
सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज की समाजवादी पार्टी क्या हो गई है कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’ एक निषाद की बिटिया के साथ मोइन खान क्या कर रहा था इसीलिए आज जेल में है। PDA अब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी हो गया है। सीएम योगी ने कहा कि खान, मुख्तार अंसारी सब इनके ही थे, हमारी सरकार आई तो राम नाम सत्य हो गया। आगे सीएम योगी ने कहा कि सपा को भय है कि अपने महापुरुषों को सम्मान दे तो कहीं इनकी मुस्लिम वोट खिसक न जाए। इसलिए सपा को जिन्ना से प्यार से है।
सीएम योगी बोले ‘सपा जिन्ना को याद कर रही’
अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज अगर दुश्मन भारत की सीमा में घुसता है तो सर्जिकल स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है। ये नया भारत है कोई छेड़ता है तो छोड़ता नहीं हैं। सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब केंद्र और राज्य सरकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर रही थी तब समाजवादी पार्टी जिन्ना को याद कर रही थी। कांग्रेस और सपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे है। वहीं, हरियाणा चुनाव के नतीजों पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा ने शुरुआत कर दी लोगों ने समझ लिया है कि इंडी गठबंधन खतरनाक है, इसलिए वहां तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी। आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 सालों तक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि हम बंटे थे इसीलिए कटे थे।
धर्मराज निषाद के समर्थन में की रैली
सीएम योगी ने ये रैली बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में की है और उनका जिक्र करके कहा कि आज धर्म भी है और राज भी है। इन्हें एक अवसर दीजिए सुरक्षा और विकास की जिम्मेदारी मेरी है। बीजेपी प्रत्याशी की जीत हुई तो कटेहरी में विकास का नया मॉडल बनेगा।