उत्तर प्रदेश में अब सर्दी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। रात और दिन में भी अब तेज ठंड का अहसास होने लगा है। सर्द हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है। तापमान में भी धीरे-धीरे काफी गिरावट आने लगी है। घना कोहरा भी यूपी को अपनी चपेट में लेने लगा है। पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक देखने को मिली है। मौसम विभाग यानी IMD ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी है।
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच, संतकबीर नगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और गौतमबुद्ध नगर में घने कोहरे का अलर्ट घोषित किया है। इसके कुछ जिलों में बारिश की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग का मानना है कि दिसंबर में ठंड में लगातार इजाफा होगा और घने कोहरे का सिलसिला जारी रहेगा.
दिल्ली में सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को बताया कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम लागू करने का फैसला लिया है। 50 प्रतिशत कर्मचारी अब वर्क फ्रॉम होम करेंगे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच गया है। हालांकि, तेज हवा चलने की वजह से वायु गुणवक्ता सूचकांक में कमी आई है, लेकिन एक्यूआई अब भी बेहद गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।
केंद्र दे कृत्रिम बारिश कराने की इजाजत
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से पड़ोसी राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक बुलाने की अपील की थी। उन्होंने ये भी कहा था कि दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने की अनुमति देने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा बार-बार किए गए अनुरोध पर भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कोई फैसला नहीं लिया है।