Noida: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है. जायसवाल को संदेहास्पद तरीके से थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया. इसे लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री समेत कई पूर्व क्रिकेटर समेत खेल प्रेमी सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
दरअसल, मैच के अंतिम दिन जब भारत की दूसरी पारी चल रही थी उस दौरान पैट कमिंस की एक गेंद को यशस्वी जायसवाल खेल रहे थे, जायसवाल शॉट खेल रहे थे बॉल विकेट कीपर के दस्ताने में पहुंच गई. विकेटकीपर और बॉलर की ओर से जोरदार अपील की गई. मैदान में मौजूद अंपायर ने नॉट आउट करार दिया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डीआरएस ले लिया. जिसके बाद थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि स्निकोमीटर पर गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं दिखा, फिर भी जायसवाल को आउट दे दिया गया.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से गलत है, क्योंकि स्निकोमीटर पर कोई स्पष्ट सबूत नहीं था. वहीं रवि शास्त्री ने कहा कि आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का छठा गेंदबाज है. यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ आकाश दीप भी स्निकोमीटर से ही आउच हुए. जायसवाल के आउट देने के फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और दीप दासगुप्ता ने गलत बताया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस फैसले को सही करार दिया है.