नववर्ष के मौके पर मां वैष्णो देवी का आर्शीवाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटड़ा पहुंचे हैं। चारों तरफ मां के जयकारे गूंज रहे हैं। दर्शन ड्योढ़ी पर एक किलोमीटर लंबी तो भवन पर डेढ़ किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंगलवार रात दस बजे तक 41,445 श्रद्धालु मां वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे। वर्ष के अंतिम दिन अयोध्या में रामलला और वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ पड़ा। वर्ष के पहले दिन भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसलिए रामजन्मभूमि पथ पर लेन बढ़ा दी गई हैं, मंदिर में भी सिंह द्वार से आगे अब दो कतार में श्रद्धालु आगे बढ़ेंगे। उधर, बांकेबिहारी मंदिर के बाहर मंगलवार को एक किमी लंबी कतार लगी रही। बुधवार की सुबह भी बड़ी संख्या में मथुरा के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजा अर्चना की।
सीएम योगी और और उपमुख्यमंत्रियों ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नए वर्ष की बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। नए वर्ष में राज्य को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के डबल इंजन की सरकार के प्रयासों को और गति मिलेगी। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक ने भी नागरिकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। केशव मौर्य ने कहा है कि हम सबको, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने व सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करना है।