साइबर ठग आए दिन किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. पुलिस की धरपकड़ का ठगों पर कोई असर नहीं हो रहा है. दरअसल साइबर ठगी का एक और मामला नोएडा में सामने आया है. जहां ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया हैं.

सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी से 63.45 लाख की ठगी
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 78 निवासी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी से 63.45 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की एफआईआर पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाने में दर्ज कराई. साइबर ठगों ने ट्रेडिंग में निवेश कराने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है.

वाट्सअप ग्रुप में जोड़कर निवेश कराये 63.45 लाख रूपये
पीड़ित महिला के अनुसार ठगों ने पहले वाट्सअप ग्रुप में 63.45 लाख रूपये निवेश करा लिए. वहीं जब पीड़िता ने अपने निवेश किए गए पैसे वापस मांगे तो जालसाजों ने संपर्क तोड़ लिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version