Noida: नोएडा में एक बार डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का मामला सामने आया है।साइबर ठगों ने बुजुर्ग महिला को एक बार फिर ठगी का शिकार बनाया है। विदेश भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स बताकर डर दिखाया गया और बुजुर्ग महिला को लगभग 56 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा। इस दौरान 65 लख रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता ने सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
मुंबई में पार्सल पकड़ने का दिखाया डर
सेक्टर 128 के जेपी विश टाउन सोसाइटी में रहने वाली चांद गांधी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 जुलाई की सुबह 11 बजे मुंबई स्थित कुरियर कंपनी की अंधेरी ब्रांच से अमित कुमार नाम के शख्स ने फोन किया था। इस दौरान वह अपने फ्लैट पर अकेली थी। कॉलर ने कहा कि 9 जुलाई को आपकी आईडी से एक कुरियर मुंबई पुलिस ने पकड़ा है। इस पैकेट में 3 क्रेडिट कार्ड, 5 पासपोर्ट, 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक लैपटॉप और 4 किलो कपड़े हैं।
आस्थमा अटैक के बाद भी नहीं छोड़ा
इसके बाद ठग ने गांधी को मुंबई साइबर सेल के अधिकारियों से जोड़ने की बात कही। ठग ने वीडियो कॉल पर पुलिस अधिकारी बनकर 45 मिनट तक पूछताछ की। इसके बाद फिर अगले 50 घंटो से अधिक समय तक उन्हें डराकर गतिविधियों पर नजर रखी।
ठगों ने पीड़ित से कहा कि उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया जाएगा और आरबीआई से जांच कराई जाएगी। इस डर से चंद गांधी से उनकी बैंक जानकारी ले ली।
एफडी तोड़कर साइबर ठगों के खाते में भेजे पैसे
गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए उनके पास से पूरी जानकारी हासिल की। इस दौरान डर के कारण पीड़ित को अस्थमा का दौरा पड़ गया। इसके बावजूद ठगों ने पूछताछ जारी रखी। इसके बाद चंद गांधी ने अपनी एफडी को तोड़कर 40 लाख और 25 लाख रुपये ठगों के बताए गए खातों में डाल दिए। एडीसीपी साइबर सेल के अधिकारियों के अनुसार, मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।