Noida: नोएडा के सेक्टर 62 के D पार्क के दिन फिर आने वाले हैं। उपेक्षित हो चुके इस पार का सौंदर्यीकरण होगा। 24 करोड़ की लागत से पार्क को सुंदर बनाने के साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सुंदरीकरण के बाद लोगों के लिए पर्यटन व मनोरंजन का हाट डेस्टिनेशन यह पार्क बनेगा। नोएडा प्राधिकरण उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह ने बताया कि पार्क में बनी वाटर बाडी को ठीक किया जाएगा। यहां नैनीताल की तरफ पानी में चलाई पैंडल बोट जाएगी। इसके लिए पर्यटकों से प्रति घंटे के हिसाब शुल्क लिया जाएगा। पहले फेज में दो बोट लाई जाएगी। परियोजना सफल होने पर इनकी संख्या बढ़ा दी जाएगी। छह माह में पार्क के निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य चयिनत कंपनी को दिया जाएगा।
बटर फ्लाई डोम का पुनरुद्धार होगा
उल्लेखनीय है कि 18 एकड़ में डी पार्क का निर्माण वर्ष 2012 में हुआ था। तब इसके निर्माण में करीब सात करोड़ रुपये खर्च हुए थे। लोगों के मनोरंजन के लिए इस पार्क के मध्य में एक बटर फ्लाई डोम भी बनाया गया था।लेकिन उस समय काम अधूरा छोड़ दिया गया था। अब जब इस पार्क का सुंदरीकरण होना है तो इस बटर फ्लाई डोम का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
30 प्रजातियों की तितलियां लाई जाएंगी
उद्यान निदेशक ने बताया कि प्राधिकरण डी पार्क में सुंदरीकरण के जरिये इसके अधूरे काम को भी पूरा करेगा। करीब 30 प्रजातियों की तितलियां यहां लाई जाएंगी। कौन प्रजातियां इसमें शामिल हों, इसका अध्ययन हैदराबाद के वैज्ञानिक कर रहे हैं, ताकि नोएडा के वातावरण में पनप सके। काम छह माह में पूरा होगा। उद्यान निदेशक ने बताया कि कंसल्टेंट से पार्क का री-डिजाइन तैयार कराया गया है। सीईओ को सैद्धांतिक मंजूरी के बाद यह काम हुआ है। डी पार्क के एक हिस्से में वाटर बाडी बनी है, जिसके ऊपर एक पुल भी बना है। इसके चारों ओर हरियाली है। पार्क के दूसरे कोने पर म्यूजिकल फाउंटेन बनेगा। यहां एक फाउंटेन काफी पुराना है। ऐसे में हायर होने वाली कंपनी इसे दोबारा बनाएगी।