नोएडा के सेक्टर 24 में भारतीय खाद्य निगम के दफ्तर के बाहर दलित सेना के नेतृत्व में चल रहा धरना समाप्त. पिछले 90 दिन से चल रहा धरना आज समाप्त हो गया है. वहीं भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों के बीच आज पूर्व केंद्रीय मंत्री व दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पारस नाथ पहुंचे. इस दौरान भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे हैं. मजदूरों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों और पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस के सामने रखा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री के आश्वासन पर धरना समाप्त
मजदूरों का कहना है कि 456 मजदूरों को गोंडा डिपो से रंगाई पुताई के नाम पर बाहर किया गया था. फिर उन्हें दोबारा नहीं रखा गया, नए लोगों को उनकी जगह पर रख लिया गया. वापसी की मांग को लेकर पिछले 90 दिनों से धरना चल रहा था. पूर्व केंद्रीय मंत्री पारस के आश्वासन पर आज धरने को समाप्त कर दिया गया है.
“दलित सेना के हर एक व्यक्ति का मिला सहयोग”
दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष सच्चिदानंद साधु ने जानकारी देते हुए बताया कि हम अपनी लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ रहे थे. हमें दलित सेना के हर एक व्यक्ति का सहयोग मिला है. इस लड़ाई को आगे भी जारी रखा जाएगा. जहां पर मजदूरों पर जुल्म होगा. दलित सेना उनके साथ खड़ी रहेगी. धरने पर बैठे कई लोग भूख हड़ताल पर भी बैठे थे.