Noida: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी है. दिल्ली में पांच फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं 8 फरवरी को वोटों की गिनती की जाएगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव का शेड्यूल जारी किया.
इस बार दिल्ली में 1,55,24,858 वोटर दिल्ली के भाग्य का फैसला करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 83,49,645 पुरुष मतदाता हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 71,73,952 हैं और थर्ड जेंडर वोटर 1,261 हैं. मतदाताओं की संख्या में 1.67 लाख की वृद्धि हुई है.
दिल्ली में फर्जी दस्तावेज के आधार पर वोटर आईडी बनवाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. आयोग ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.