Noida: इस बार लोकसभा चुनाव में डीप फेक वीडियो का जमकर उपयोग हो रहा है। गृह मंत्री अमित शाह के बाद अब नोएडा में एआई के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ का डीप फेक वीडियो बनाने के मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस ने केस दर्ज करन के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक दिन पहले श्याम ने एक्स पर वीडियो किया था पोस्ट
जानकारी के मुताबिक, 1 मई को एक्स हैंडल आईडी ‘श्याम गुप्ता आरपीएसयू’ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का एआई जनरेटेड डीप फेक वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके बाद यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने जानकारी एकत्र कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था. इसके बाद बरौला निवासी श्याम गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन नोएडा द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
दूसरे नेता के भाषण की आवाज बदल दी
बताया जा रहा है कि श्याम ने विपक्षी दल के एक बड़े नेता का पुलवामा हमले को लेकर दिए गये भाषण को एआई के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आवाज में बदल दिया था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था।