दिल्ली पुलिस ने किसानोंके ‘दिल्लीचलो’ मार्चको देखते पुलिसहाईअलर्टपरहैऔर इसलिएशहरमेंएकमहीनेकेलिए धारा-144 लागूकरदीहै। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.
उत्तरभारतकेकईकिसानसंगठन सरकार सेअपनीमांगोंकोपूरा करवाने के लिए आजदिल्लीके लिए कूचकरनेवालेहैं।किसान संगठन दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और इसी के चलते शहर में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
किसान मार्च के लिए पुलिस की तैयारी
पुलिस ने किसानों के इस मार्च को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है। इसके अलावा गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तारों को लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। बता दें कि किसानोंके इस ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने कल यानी की सोमवार रात को पांच घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इसबैठकके बारे में जानकारी देते हुए किसान ने कहा कि किसान मंगलवार से ‘दिल्ली मार्च’ को शुरू करेंगे।
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।इसलिए आपको भी घर से बाहर निकलने से पहले ये एडवाइजरी देख लेनी चाहिए, ताकि आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।
ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा है कि,नेशनल हाईवे 44 सेसोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनूं का टीला सेसिग्नेचर ब्रिज होकर खजूरी चौक से होते हुए लोनी बॉर्डर और खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएंगी।
इन रास्तों से पानीपत और सोनीपत जाएं
इस एडवायजरी में कहा गया है कि एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को एन-44 चौराहे पर हरीश चंद्र अस्पताल चौराहे से बवाना रोड क्रॉसिंग से बवाना चौक तक निकास संख्या-2 से जाने के लिए बोला गया है।
इसमें ये भी कहा गया है कि, ‘बहादुरगढ़, रोहतक की तरफी जाने वाले वाहन बाहरी रिंग रोड से मुकरबा चौक से मधुबन चौक होते हुए भगवान महावीर रोड से रिठाला होकर कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट तक कंझावला चौक से जोणती गांव से जोणती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक जाकर हरियाणा के गांव बामनोली में जा सकते है।