Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में तीन दिन पहले सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से जिंदा जलकर तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। इस घटना का जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने जांच के लिए कमेटी का गठन किया है। इसके साथ ही डीएम ने कमेटी को नोएडा में चल रही फैक्ट्रियों की फायर एनओसी की जांच के आदेश हैं। डीएम ने कहा कि बिना एनओसी चल रही फैक्ट्रियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।

बिना एनओसी के चल रही थी फैक्ट्री
बता दें कि बीटा टू थाना क्षेत्र के साइट फोर में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह आग लग गई थी। फर्नीचर की वजह से धीरे-धीरे आग तेजी से भड़क उठी और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान बिहार के रहने वाले दो और एक मथुरा के मजदूर की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। जांच में पता चला था कि फैक्ट्री बिना फायर एनओसी के चल रही थी, जिससे समय रहते आग पर काबू पाया नहीं जा सका और तीन लोगों की मौत हो गई।

बिहार के दो और मथुरा के एक मजदूर की हुई थी मौत
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के मुताबिक, मथुरा जिले के ग्राम भूडा निवसी गुलफाम (23), मजहर आलम पुत्र जाहिद (29) निवासी बैराजाल थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार और दिलशाद (24) निवासी अरहरिया बिहार की जिंदा जलकर मौत हो गई थी। शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version