Noida: नए साल में अवैध शराब बिक्री और शराबियों पर रोक लगाने के लिए आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 द्वारा सेक्टर-94 स्थित इवेंट बार रेस्टोरेंट अर्बन कस्बा, मिड नाइट आदि का निरीक्षण करते हुए नियमानुसार संचालन को सुनिश्चित किया गया।
इसके साथ ही सेक्टर-94, सौरखा, बरौला नंबर-2, दुकानों पर सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान सौरखा सेक्टर-116 देशी शराब दुकान पर गोपनीय टेस्ट परचेज में विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाया गया। इस पर दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए ब्लैकलिस्टेड करने की संस्तुति की गई है। साथ ही सभी दुकानों पर CCTV रिकॉर्डिंग सही से संचालित हो रही हैं या नहीं सुनिश्चित किया जा रहा है।