Greater Noida: गौतम बुध नगर में लिफ्ट एक्ट लागू होने के बावजूद भी ऊंची ईमारतों और सोसाइटियों में लिफ्ट अटकने के हादसे नहीं थम रहे हैं। प्रशासन की उदासीनता का खामियाजा उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी में रहने वाले लोग भुगत रहे है। अब एक नामचीन मॉल में अचानक चलती हुई लिफ्ट अटकने से पूरा परिवार एक घंटे तक फंसा रहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस पहुंची तो निकल सका परिवार
दरसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित गैलेक्सी डायमंड प्लाजा में एक परिवार मंगलवार को फिल्म देखने आया था। परिवार जब लिफ्ट से जा रहा था तभी अचान रुक गई। जिसकी वजह से तकरीबन 1 घंटे तक बंद लिफ्ट में फंसे 4 वर्षीय बच्चे समेत माता-पिता फंसे रहे। इस दौरान गुहार लगाते रहे और अलार्म बजाते रहे लेकिन कोई मदद नहीं मिली। डायल 112 पर फोन करने पर पहुंचे पुलिस कर्मी पहुंचे और मेंटनेंस कर्मचारी को बुलाकर लोगों को बाहर निकलवाया। वहीं, लिफ्ट फंसे व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया है, जो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा कि मेंटनेंस कर्मचारी से पूछा जाता है कि इतनी देर से कहां थे तो बड़े आराम से कहता है कि ड्यूटी पर था।
पुलिस ने टेक्निकल टीम को दी हिदायत
पुलिस मीडिया प्रभारी के अनुसार, मंगलवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गैलेक्सी डायमंड प्लाजा में तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट रुक गई थी, जिसमे कुछ लोग फंस गए थे। सूचना पर टेक्निकल टीम द्वारा सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। लिफ्ट को ठीक कराया जा चुका है, जो सुचारू रूप से चल रही है। थाना बिसरख पुलिस द्वारा टेक्निकल टीम को लिफ्ट को सुचारू रूप से रखने के लिए हिदायत दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।