नोएडा के सेक्टर 71 में शनिवार को महापंचायत को लेकर किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान किसान नेताओं ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों की मांगों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. इसके तहत अब 25 नवंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की बड़ी महापंचायत किए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं इस बड़ी महापंचायत में कई बड़े फैसले लिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है.
25 नवंबर को होगी बड़ी महापंचायत
इसके साथ ही भारतीय किसान परिषद को दस किसान संगठनों का समर्थन भी मिल गया है. इतना ही नहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत भी भारतीय किसान परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो गया है. वहीं 25 नवंबर को होने वाली बड़ी महापंचायत में लाखों की संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लड़ी जाएगी लड़ाई
वहीं किसानों की ये लड़ाई अब संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में लड़ी जाएगी. किसानों का ये आंदोलन 10 फीसदी और भूमि अधिग्रहण का नया कानून लागू करने की मांग को लेकर किया जाएगा. आशंका है कि किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली और लखनऊ तक के लिए कूच कर सकते हैं