ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर सोमवार को किसानों ने पंचायत की. भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर पंचायत की है. इस पंचायत में प्राधिकरण के अधिकारी भी पहुंचे. जिन्होंने किसानों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिस पर किसानों का कहना है कि अगर 2 महीने में मांगे पूरी नहीं हुईं तो फिर से बड़ी महापंचायत की जाएगी. बता दें कि इससे पहले किसानों ने अपना धरना स्थगित कर दिया था.
प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों ने किसानों को दिया ये आश्वासन
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने बताया ऐच्छर गांव के 26 रुपए के अतिरिक्त प्रतिकार को जल्द ही दिया जाएगा. जिसमें 196 करोड़ का भार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पड़ेगा. इसके अलावा 39 गांवों के 6%प्लॉट जो अबतक किसानों के आवंटित नहीं हुए हैं. उनको जल्द आवंटित कर दिए जाएंगे और 64.7% का बड़ा हुआ मुआवजा जल्द वितरित कर दिया जाएगा. वहीं जिन गांव में किसानों की बेकलीज समस्या है. उनका गांवों में ही जाकर निस्तारण कराया जाएगा.
“समस्या का निस्तारण ना होने पर होगी महापंचायत”
इस दौरान आगरा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा अगर किसानों की समस्या का वादे के अनुसार निस्तारण नहीं किया गया. तो मार्च महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश स्तर की किसान महापंचायत की जाएगी.
पंचायत में मौजूद रहे किसान
किसान पंचायत में आगर मंडल अध्यक्ष चौधरी राजकुमार तोमर, जिला अध्यक्ष चौधरी महेंद्र मुखिया, प्रदेश सचिव चौधरी दया प्रधान, जिला महासचिव चौधरी धनेश प्रधान, वीरन नेता, विक्रम ऐच्छर, जगदीश नेताजी, आशीष नागर, सोमेश भारतवाज, बंटी तालान, रोहित भडाना, रोबिन खारी, अनिल बरौला, हरेंद्र अवनीश, मंत्री कुलदीप शर्मा, अनिल, राजिंद्र आर्य, जितेंद्र भाटी, पप्पन तुगालपुर, श्याम सिंह हल्द्वानी, देशराज प्रधान, देवीराम आदि हजारों किसान मौजूद रहे