Noida: सोमवार को दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर रोक दिया गया था। किसान दलित प्रेरणा स्थल पर ही बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार को प्रशासन और किसानों के बीच हुई बातचीत, जिसके बाद किसानों ने प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन मंगलवार को सुबह किसानों को हिरासत में ले लिया गया। सुखबीर खलीफा, पवन खटाना और रूपेश वर्मा सहित तमाम तमाम किसान नेता और किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
किसानों को हिरासत में लिये जाने से टिकैत नाराज
किसानों को हिरासत में लिये जाने से किसान नेता नाराज हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाने के साथ नोएडा पहुंचकर जहां किसानों को हिरासत में लेकर रखा गया है, वहां मीटिंग करने की चेतावनी दी है। किसान संगठन के नाराजगी से एक बार फिर बड़े किसान आंदोलन के आसार दिखाई दे रहे हैं। राकेश टिकैत ने अपने एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी प्रदर्शन को रोकने का समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर प्रशासन उनका प्रदर्शन करने का हक छीनना चाहती है लेकिन वो ऐसा नहीं होने देंगे।
नोएडा प्राधिकरण के बाहर भी किसानों का प्रदर्शन
दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों की गिरफ्तारी से नाराज़ किसान संगठन के लोग नोएडा प्राधिकरण के बाहर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान किसान नेताओं ने प्राधिकरण के अधिकारियों और जिला प्रशासन पर मनमाने कार्रवाई का आरोप लगाया। किसान नेता ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण और प्रशासन ने उनके साथ विश्वासघात किया है। सोमवार को समय मांगा गया और मंगलवार को सुबह किसानों को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या अब बड़ा बनेगा आंदोलन?
किसानों के प्रदर्शन की शुरूआत ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से शुरू हुई थी। जिसके बाद किसान तीन दिन तक यमुना प्राधिकरण (यीडा) के बाहर धरने पर बैठे। किसानों ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो वो दिल्ली कूच करेंगे। जिसके बाद किसान दिल्ली कूच के लिए सोमवार (2 दिसंबर) को निकले। हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर पहले से भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। कई जगह पर किसानों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बनी। दलित प्रेरणा स्थल के पास पुलिस किसानों को रोकने में कामयाब रही। रोके जाने पर किसानों ने दलति प्रेरणा स्थल पर धरना देना शुरू कर दिया था।
भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
किसानों के आंदोलन को देखते हुए रविवार से ही पूरी जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। सोमवार को किसानों ने दिल्ली कूच किया था। किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई थी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चप्पे-चप्पे पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कई जगहों पर पुलिस और किसानों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी देखने को मिली थी। फिलहाल किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अब देखना ये होगा कि किसानों का आगे का मूवमेंट क्या होगा।