Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले तीन दिनों से धरना रहे हजारों किसान आज यमुना प्राधिकरण का घेराव करेंगे। धरना दे रहे किसान पहले धरना स्थल पर बैठक करेंगे फिर करेंगे यमुना प्राधिकरण की तरफ कूच करेंगे। इसके लिए हजारों की तादाद में किसान मौजूद रहेंगे।
3 दिन तक यमुना प्राधिकरण पर रहेगा महापड़ाव
सुधार संगठन के नेता अंशुमान ठाकुर ने बुधवार को कहा था कि महापड़ाव 10% प्लाट, नए कानून के लाभ को लागू करने एवं कमेटी की सकारात्मक सिफारिशों को लागू करने तक लगातार जारी रहेगा। महापड़ाव 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक यमुना प्राधिकरण पर रहेगा। 2 दिसंबर को मांगे नहीं माने जाने पर दिल्ली कूच होगा। सरकार के पास 1 दिसंबर तक का वक्त है, वह किसानों के के पक्ष में फैसला ले अन्यथा सरकार पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ किसानों में रोष
गौरतलब है कि 25 नवंबर को 20000 की संख्या में किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत महापड़ाव में शामिल हुए थे। संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच का कार्यक्रम इसलिए किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति उपेक्षा पूर्ण रवैया अपनाए हुए हैं। प्राधिकरण के अधिकारी हल होने लायक मुद्दों को भी हल नहीं करते हैं जिससे किसानों में भारी रोष है. 3.50 लाख से अधिक किसान 10% आबादी प्लाट के मुद्दे से प्रभावित हैं।