हाल में रबी फसल की बुआई का समय चल रहा है लेकिन डीएपी खाद न मिलने से किसान खासा परेशान हैं. इतना ही नहीं मजबूरी में किसानों को बिना डीएपी के ही फसल की बुआई करनी पड़ रही है. जिससे पैदावार में कमी आने की संभावना साफ है. खास बात ये है कि ग्रेटर नोएडा सहकारी समिति के गोदामों पर डीएपी खाद उपलब्ध ही नहीं हैं.
किसानों ने सहकारी समिति के मैनेजमेंट पर लगाए आरोप
वहीं ग्रेटर नोएडा सहकारी समिति में डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने जमकर हंगामा काटा. किसान डीएपी खाद के लिए लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए. किसानों को गेहूं की फसल बुवाई के लिए डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है. वहीं डीएपी ना मिलने पर किसानों ने डीएपी की सहकारी समिति के मैनेजमेंट पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. वहीं किसानों के हंगामे के चलते पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. ये पूरा मामला जारचा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.