ग्रेटर नोएडा में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां सूरजपुर के एक ओयो होटल में ग्राहक बनकर आए शातिर चोर ने होटल के मालिक को चूना लगा दिया. दरअसल होटल में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने कमरा बुक किया. फिर देर रात होटल के एसी और एलईडी खोलकर फरार हो गए. सुबह शातिरों की गतिविधियों पर शक होने पर जब होटल मालिक ने कमरे चेक किए तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद पीड़ित होटल मालिक ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे दिया शातिरों ने घटना को अंजाम
पीड़ित ने बताया कि शनिवार शाम को उसके ओयो होटल में इफ्तार नामक युवक आया और उसने चार कमरे बुक किए. चार कमरे बुक करने के बाद उसने उनका किराया भी एडवांस में दे दिया. उसने बताया कि उसके अन्य साथी रात में आकर होटल के कमरों में ठहरेंगे. रात लगभग 10:00 बजे के करीब होटल संचालक अपने घर चला गया और सहायक होटल में मौजूद था. सहायक ने लगभग 12 बजे के करीब होटल का गेट लगा दिया और रिसेप्शन पर जाकर वह भी सो गया. सहायक के सोने के बाद इफ्तार ने होटल के कमरों की बेडशीट को सभी को एक साथ जोड़ते हुए एक रस्सी बनाई और होटल की छत पर जाकर होटल से दो एसी, 6 एलईडी और अन्य सामान को रस्सी की मदद से साइड वाले प्लॉट में रख दिया. वहां से उसके अन्य साथी सामान को लेकर फरार हो गए.
सुबह 6 बजे हुई घटना की जानकारी
आरोपी इफ्तार सुबह 4:00 बजे अपने कमरे से निकाला और सहायक से बाहर घूमने की बोलकर बाहर चला गया. जाते समय उसने बताया कि चारों कमरे लॉक हैं और चाबी उसके पास है. जब काफी देर होने के बाद वह वापस नहीं आया तो सहायक को मामले में शक हुआ. इसके बाद उसने 6:00 बजे कमरों में जाकर देखा तो उसे चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उसने होटल मालिक को इसकी सूचना दी और डायल 112 पर पुलिस को मामले की सूचना दी. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. घटना के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. इसके साथ ही आसपास के सीसी टीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.