लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार रहे हैं. लेकिन इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी के एक नेता नाराज चल रहे है. यहां तक की उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी है. यह नेता और कोई नहीं बल्कि भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम डी.वी. सदानंद गौड़ा है, जिनका पार्टी ने बेंगलुरू उत्तर सीट से टिकट काटकर किसी और को दे दिया.
बीजेपी से नाराज डी.वी. सदानंद गौड़ा
इस दौरान भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम डी.वी. सदानंद गौड़ा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मेरी जगह किसी और को टिकट दे दिया गया है. इस कारण में भाजपा से नाराज चल रहा हूं. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा और मैं चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी ही दोबार प्रधानमंत्री बने.
सात चरणों में होगा चुनाव
बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है. चुनाव का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस बार सात चरणों में मतदान किया जाएगा और चुनाव का रिजल्ट चार जून को आएगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.