नोएडा: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर शराब बेच रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
दूसरे राज्य से लाकर बेच रहा था अवैध शराब:
पहला मामला नोएडा के थाना फेस-3 का जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तिकोना पार्क के पास शराब बेच रहे राहुल कुमार पुत्र बलबीर सिंह निवासी ग्राम मामूरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चार पेटी बेस्टो व्हिस्की हरियाणा मार्का की बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर लोगों को बेचता है।
वहीं दूसरा मामला भी इसी थाने क्षेत्र का है जहां पुलिस ने होटल ऑरेंज पाई के पास बिजली घर पर खड़े सविकांत को गिरफ्तार किया इसके पास से 70 पव्वे इंपैक्ट ग्रीन व्हिस्की के बरामद हुए।
भारी मात्रा में देशी पौआ बरामद:
बता दें कि तीसरा मामला थाना सेक्टर-49 का जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर बरौला गांव के पास से राजू उर्फ राजीव पुत्र भगवान दिन को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 क्वाटर देसी शराब के बरामद हुए।
वहीं चौथा मामला नोएडा के ही थाना कासना का है। जहां पुलिस ने घरबार रोड पर स्थित जिम्स अस्पताल के पास शराब बेच रहे मूलचंद पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 42 पाउच कैटरीना देसी शराब के बरामद हुए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।