नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर और पब्लिक कन्वेंस में बैठने वाली सवारियों के पास से मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है और साथ ही उनके पास से 15 मोबाइल फोन और 3 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।
पुलिस का पड़ताल, आरोपी गिरफ्तार
पिछले महीने की 20 तारीख, यानी कि 20 मई को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन और वहां रखे पैसे लेने का एक मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सेक्टर-63 ने इस गैंग को धर दबोचा है।
लोकल इंटेलीजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से पकड़े गए आरोपी
इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए सेक्टर-63 पुलिस टीम ने टीम गठित की। साथ ही लोकल इंटेलीजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से आज 7 जून को को चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। साथ ही दुकान का शटर तोड़कर और वाहनों में बैठी सवारियों के पास से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 5 आरोपी मनीष, मोहित कुमार, राजदेव, अखिल और आर्यन को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को सीआईएसएफ की तरफ जाने बाले बंद पडे अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है।
अपराध करने का क्या होता है तरीका?
शुरुआती पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रात में मोबाइल फोन की दुकानों से एवं मौका लगते ही टेम्पू में बैठी सवारियों के मोबाइल फोन चोरी करते है, जो मोबाइल फोन हम लोगों से बरामद हुए है, उनमें से 10 मोबाइल फोन 20 मई की रात में आश्रम रोड पर स्थित मोबाइल फोन की दुकान से शटर का ताला तोडकर चोरी किये थे। और बरामद 5 अन्य मोबाइल फोन हम लोगों द्वारा मिलकर टेम्पू में बैठी सवारियों के पास से चोरी किये थे। चोरी किये गये पैसे हम लोगों द्वारा आपस में बांटकर अपने-अपने खर्चे में प्रयोग कर लिए गए है।