शातिर अपराधियों के खिलाप पुलिस की धरपकड़ लगातार जारी है। इसी के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसके तहत थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह पुत्र राजकुमार को एटीएस गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया है।
गैंग के कई सदस्यों को पुलिस पहले ही कर चुकी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी एवं स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना इस गैंग का गैंगलीडर है और राजकुमार नागर, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, अनिल, विक्की, अफसार, राशिद अली, आजाद नागर, प्रहलाद, विकास नागर, कु0 काजल झा, मधु इस गैंग के सदस्य है जो सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। इस गैंग के सदस्य विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं और रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं। साथ ही उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर पैसा कमाते हैं। आपको बता दें कि इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है ।