Grater Noida: योगी सरकार ने जनता की शिकायतों और समस्याओं को दूर करने का निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के अनुसार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी अलग-अलग क्षेत्रों के आम जनमानस के साथ समन्वय स्थापित कर जन चौपाल का आयोजन करेंगे। उत्तर प्रदेश शासन ने निर्देश दिया है कि चौपाल में लोगों की समस्याएं सुनकर निर्धारित समय में निस्तारित भी कराएं।
अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य
इसको लेकर 28 नवंबर को जन चौपाल दिवस रोस्टर जारी किया गया था। लेकिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की भिन्न-भिन्न जगहों पर भौतिक निरीक्षण एवं मीटिंग के कारण जन चौपाल दिवस में पूर्ण उपस्थिति नहीं हो पा रही थी। इसलिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने दोबारा जन चौपाल दिवस रोस्टर जारी किया गया है। जिसमें विशेष कार्याधिकारी, महाप्रबन्धक (परियोजना), वरिष्ठ प्रबन्धक एवं उनके अधीनस्थ अधिकारी समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
जन चौपाल दिवस का शेड्यूल
गामा-2 क्षेत्र में 13 दिसंबर, पी-3 में 21 दिसंबर और बीटा टू क्षेत्र में 28 दिसंबर को 11 बजे जन चौपाल दिवस आयोजित किया जाएगा। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने वरिष्ठ प्रबन्धकों को जन चौपाल दिवस पर उपस्थित एवं व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। कहा है कि आदेशों का कड़ाई से पालन करें।