Greater Noida: गोल चक्कर पर खड़े होने वाले मजदूरों को प्राधिकरण ने ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया है। डेल्टा दो गोलचक्कर पर पिछले कई वर्षों से लेबर चौक लग रहा था। सुबह के समय चौक पर भीड़ हो जाती थी, जिसकी वजह से अक्सर जाम भी लग जाता था। कई बार दुर्घटना भी हो जाती थी। प्राधिकरण के दस्ते ने मंगलवार सुबह कार्रवाई करते हुए लेबर चौक को पास में ही अल्फा दो सेक्टर के खाली पड़े मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया।
डेल्टा 2 लेबर चौक को प्राधिकरण के दस्ते ने हटाकर खाली ग्राउंड में भेज दिया है। प्राधिकरण के दस्ते में शामिल ओमवीर नगर ,रोहित चौधरी ,धर्मेंद्र (अर्बन) गोविंद इत्यादि दस्ते में शामिल रहे।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 क्षेत्र में स्थित लेबर चौक स्थानीय लोगों और काम की तलाश में आए श्रमिकों के लिए एक प्रमुख स्थल है। यह स्थान श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करता है। लेकिन बैठने की जगह, शेल्टर, और स्वच्छता संबंधी समस्याएं, यहां यहां नहीं थी। हालांकि नोएडा के सेक्टर-49 चौराहे को प्रदेश का पहला मॉडल लेबर चौक बनाने की योजना है। जहां श्रमिकों के लिए मुफ्त भोजन, बैठने के लिए शेल्टर, और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।