गौतमबुद्धनगर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पहली टीबी लैब का उद्घाटन किया. अब इस टीबी की मदद से कठिन से कठिन बीमारी को ठीक किया जा सकेगा. ये टीबी लैब ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल को मिली है. उत्तर प्रदेश में अब तक 25 टीबी लैब है. ग्रेटर नोएडा की इस टीबी लैब के बाद इनकी संख्या बढ़कर 26 हो गई है. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का इलाज हो सकेगा. सरकार द्वारा टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को खत्म करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. मोदी सरकार ने 2025 तक पूरे भारत को टीबी मुक्त करने का प्रयास जारी है.
समाजवादियों के डीएनए में है गुंडई और अराजकता: पाठक
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सपा के डी एन ए में गुंडई और अराजकता भरी पड़ी है. बृजेश पाठक ने ये बयान कन्नौज में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के प्रयास करने के मामले में सपा नेता का नाम सामने आने पर दिया है. बता दें कि सपा नेता नवाब सिंह यादव सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी बताया जा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कोलकाता में हुई ट्रेनी नर्स के साथ हैवानियत के मामले में कहा कि हम और हमारी सरकारी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिले और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले.