Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस अपराधियों के लिए काल बन चुकी है। इसी कड़ी में मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। पकड़े गए चोर ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाओं को देते थे। इनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।
चार मूर्ति के पास पुलिस को देखकर भागे बदमाश
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा बुधवार को चौकी गौर सिटी-1 के सामने चार मूर्ति के पास बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल जिस पर तीन व्यक्ति सवार को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। लेकिन कि रुके नहीं और तेज गति से मोटरसाइकिल को कैप्सूल गोल चक्कर की तरफ जाने वाली सर्विस रोड पर भगाने लगे। पुलिस टीम को आता देखकर मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास फिसलकर गिर गई।
जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल
इसके बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा अवैध असलहो से पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जिनकी पहचान मेहमीदुल हक उर्फ भंयकर (28) और मोक्सेदुल हुसैन (22) घायल हो गए। दोनों मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और वर्तमान में नोएडा में रहते थे। वहीं, तीसरे बदमाश अजीदुल उर्फ गुड्डू (19) वर्ष को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के 9 मोबाइल और तमंचे बरामद
बदमाशों के कब्जे से चोरी के 9 मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल, , 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व 01 कटर बरामद हुए है। घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया है। मेहमीदुल हक पूर्व में थाना बिससरख से मोबाइल चोरी के अभियोग में जेल जा चुका है। अन्य के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य विस्तृत जानकारी की जा रही है।