सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो युवकों को भारी पड़ा है। वायरल होने की चाहत में जिस थाने के बाहर युवकों ने रील बनाई, पुलिस ने उन्हें उसी थाने का अंदर से दीदार करा दिया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने युवकों को वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाने में काम से आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, इटहेडा का रहने वाला अमन शर्मा पुत्र महेश शर्मा काम के सिलसिले में अपनी कार (UP32JQ0214) से थाना नॉलेज पार्क आया था। लेकिन अमन ने वापसी के दौरान नॉलेज पार्क के मेन गेट पर रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना नॉलेज पुलिस ने अमन शर्मा और रील बनाने में उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ ही गाड़ी को सीज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक की इको विलेज-1 सोसायटी में अवैध मेंटेनेंस की बातचीत हाथापाई में बदली, हुआ विरोध प्रदर्शन
बैकग्राउंड में लगाया था ‘स्वैग वाला’ गाना
अमन शर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उसमें जो गाना लगाया था, उसके बोल हैं “शेर अगर जितना भी शांत हो जंगल का राजा वही होता ह, कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए उसको सुला दिया जाता है।” सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी। अब पुलिस ने रीलबाज को गिरफ्त में ले लिया है।