ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भूमाफियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रेनो प्राधिकरण ने रूपवास और बाईपास के पास रोड की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई है। प्राधिकरण ने लगभग 5000 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर परियोजना विभाग अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है।
5000 वर्ग मीटर जमीन अतिक्रमण से मुक्त
शुक्रवार को वर्क सर्किल दो की टीम ने रूपवास और रूपवास बाईपास के पास रोड की जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। रूपवास बाईपास के पास स्थित 5000 मीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी विकसित करने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में वर्क सर्किल दो की टीम ने अतिक्रमण को ढहा कर रास्ते की जमीन खाली करा ली है। टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मदद से इन खसरा नंबरों की 5000 वर्ग मीटर जमीन को भी अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है।
अवैध कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं- एसीईओ
परियोजना विभाग के महाप्रबंधक व ओएसडी हिमांशु वर्मा ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परियोजना विभाग के सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग ने कहा है कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
जमीन खरीदने से पहले कर लें पूरी जानकारी- सीईओ
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा है कि ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। ग्रेटर नोएडा में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।