Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी मॉल में रविवार को हंगामा हो गया। पुष्पा 2 फिल्म देखने के लिए पहुंचा गर्भवती महिला और उसके परिवार ने मॉल के सुरक्षा गार्डों द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, बिसरख थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सामान को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि फिल्म देखने के दौरान किसी बात को लेकर सुरक्षा गार्ड और परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। इसके बाद गर्भवती महिला, उसके पति और पिता पर गार्डों द्वारा हमला किया गया। पीड़ित परिवार ने गार्डों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें गार्डों को परिवार के सदस्यों से धक्का-मुक्की करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो के सामने आने के बाद मॉल प्रशासन में मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, स्थानीय पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है। बिसरख पुलिस ने आरोपी गार्डों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पीड़ितों को दिया है।