Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल महबूब अली द्वारा कार सवार से रिश्वत में बर्फी मंगाकर खाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने तत्काल प्रभाव से ट्रैफिक पुलिस कर्मी महबूब अली को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी महबूब अली कार को छोड़ने के अवेज में रोजाना रिश्वत लेता था। रिश्वत में बर्फी भी मंगाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि शनिवार को को मुख्य आरक्षी महबूब अली की प्रभारी यातायात निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव के द्वारा लगातार कार्य सरकार में लापरवाही और अनुशासनहीनता की रिपोर्ट दी गई। जिसके आधार पर पुलिस उपायुक्त यातायात ने मुख्य आरक्षी महबूब अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसीपी मुख्यालय यातायात द्वारा जांच की जा रही है।