Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमेगा वन स्थित यथार्थ अस्पताल के पास एक प्रसिद्ध आउटलेट के चिकन मोमोज खाने से कई लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से शिकायत की है। आरोप है मोमोज खाने के बाद उल्टी-दस्त व बुखार होने लगा। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद विभाग की टीम नमूने लेने गई थी, लेकिन दुकान बंद थी।
उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत
सेक्टर ओमीक्रान 1ए में रहने वाली निहारिका और उनके पति डॉ. सार्थक ने बताया कि मार्केट में एक मोमोज का आउटलेट हैं। 16 अक्टूबर की शाम वहां से उन्होंने 7 प्लेट चिकन मोमोज मंगवाए थे। घर जाकर परिवार के साथ मोमोज खाए। मोमोज खाने से वह और उनकी पत्नी और एक सहयोगी को उल्टी दस्त और बुखार है। डॉ. सार्थक ने बताया कि तीन दिन से बिस्तर से नहीं उठ सके हैं। उन्होंने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर की है। साथ ही मोमोज आउटलेट की वेबसाइट पर भी शिकायत की है। वहां बड़ी संख्या में अन्य लोगों ने बीमार होने का दावा किया है।
मोमोज के सैंपल भेजा जाएगा लैब
सहायक आयुक्त द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मोमोज खाने से लोगों के बीमार होने का मामला जानकारी में आया है। टीम को मौके पर भेजा गया, लेकिन दुकान बंद थी। सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे।
नोएडा और गाजियाबाद में मिलावट के कई मामले सामने आए
बता दें कि नोएडा और गाजियाबाद में हाल ही के दिनों में खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने के कई मामले सामने आ चुके हैं। गाजियाबाद में जहां एक दुकानदार जूस में थूक मिलाकर ग्राहकों को दे रहा था। वहीं, नोएडा में थूक लगाकर तंदूर रोटी बनाने के दो मामले सामने आए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं, हाल ही में गाजियाबाद के एक घर में काम करने वाली ने तो हद ही पार कर दी थी। नौकरानी ने तो पेशाब में आटा गूंथकर रोटी बनाती थी और घर वालों को खिला रही थी। जिसकी वजह से पूरा परिवार बीमार हो गया था। यह मामला तब उजागर हुआ,जब घर वालों ने किचन में मोबाइल कैमरा लगाया। नौकरानी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया। नौकरानी पुलिस को बताया कि बात-बात पर मकान मालिक डांटता था। जिसकी वजह से वह ये घिनौनी करतूत करती थी।