सौ सुनार की तो एक लुहार की इस बात को सच कर दिखाया है संजू सैमसन, जिसने बल्ले से ऐसी तबाही अफ्रीकी मैदान में मचाई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. जय शाह भी देखते रहे संजू ने न आव देखा, न ताव देखा, आते ही बल्ले से ऐसी आतिशबाजी रनों से की, जिसने सूर्या भाऊ को गदगद कर दिया, इतना ही नहीं संजू ने वो कारनामा भी विदेशी धरती पर कर दिखाया है जो अभी तक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया, क्रिकेट के इतिहास में जिसे रोहित-धोनी से लेकर कोहली सोच भी नहीं सके उसे संजू ने कर दिखाया और अपने नाम का पूरे क्रिकेट जगत में डंका बजाया है. कसम खाकर मैदान में उतरे संजू ने न सिर्फ शतकीय पारी खेल टीम इंडिया को 200+ के स्कोर पर लाकर खड़ा किया बल्कि अपने नाम एक दो नहीं कई रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं जिसके बारे में जानकर आपको भी हैरानी होगी.
संजू ने उधेड़ी अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया
क्योंकि पहले बल्लेबाजी कर मैदान में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखा पाए और चंद मिनटों में 7 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद मैदान में उतरे सूर्या भाऊ ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, फिर तिलक वर्मा संग मिलकर संजू सैमसन ने जो जलवा दिखाया है उसके चर्चे चारों ओर छिड़े हुए है. दरअसल संजू सैमसन ने दोनों दिग्गजों के आउट होने के बाद पारी को संभाला और तिलक वर्मा के साथ शानदार अंदाज में रन खींचे, इस दौरान संजू सैमसन ने 10 छक्के और 7 चौके मारकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा डाली, संजू ने महज 50 गेंदों पर 107 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने 33 रनों की आक्रामक पारी खेली, हालांकि, पुछल्ले बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए. जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 20 ओवर में 202 रन बना जिसे बनाने में अफ्रीकी बल्लेबाजों के पसीने छुट गए, हालांकि इस दौरान संजू सैमसन ने ढेर सारे रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया है.
बने ये कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर भारतीय
खबरों की मानें तो अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करने उतरे संजू सैमसन शुरुआत से ही लय में दिखाई दिए संजू ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक महज 26 गेंदों में पूरा किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ किया और मैदान के चारों कोने में एक से बढ़कर शॉट्स जमाए. फिफ्टी पूरी करने के बाद सैमसन ने अपना विकराल रूप ले लिया और अगले पचास रन महज 21 गेंदों में बटोरे संजू ने अपना शतक सिर्फ 47 गेंदों में पूरा किया. संजू सैमसन के बल्ले से यह टी-20 इंटरनेशनल में निकला लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मैच में भी सैमसन ने शानदार सेंचुरी जमाई थी. सैमसन टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से लगातार दो सेंचुरी जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज से पहले ये कारनामा भारत की ओर से कोई भी बैटर नहीं कर सका है.
‘सिक्सर किंग’ रोहित के इस रिकॉर्ड की बराबरी
इसके साथ ही संजू सैमसन अब भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में ईशान किशन के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. ईशान किशन ने भी भारत के लिए बतौर विकेटकीपर टी20 में 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, केएल राहुल, ऋषभ पंत और धोनी ने 2-2 बार ये कारनामा किया है. ऐसे में संजू सैमसन के पास अब इस सीरीज के दौरान इस खास लिस्ट में सभी भारतीय विकेटकीपर्स ने आगे निकलने का भी मौका रहेगा. इतना ही नहीं संजू सैमसन भारत की ओर से एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक सिक्स जमाने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर वन पर पहुंच गए हैं. संजू ने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. सैमसन ने अपनी इनिंग के दौरान 10 छक्के जमाए. वहीं, हिटमैन ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए एक ही मैच में दस सिक्स लगाए थे.