दिल्ली-NCR इस समय प्रदूषण की चपेट में है. आसमान में धुंध छाई हुई है. प्रदूषण के चलते दिल्ली में ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. जिसके चलते नए निर्माण कार्य, तोड़फोड़ और डीजल की गाड़ियों पर बैन लग गया हैं. इन सबके बावजूद प्रदूषण में कोई कमी नजर नहीं आ रही है. दिल्ली का AQI सोमवार को 494 दर्ज किया गया है. जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण के बद से बदतर हालातों को देखते हुए सुनवाई हुई. इस दौरान प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा की गई तैयारियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाखुश दिखा.
प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त
प्रदूषण के हालातों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा कि GRAP पहले लागू क्यों नहीं किया गया? इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर दिल्ली में AQI 300 से भी नीचे जाता है, तो भी बिना कोर्ट की इजाजत के ग्रैप-4 से कम की स्टेज होने पर भी इसे हटाया नहीं जाएगा. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR के 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश भी जारी कर दिया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद दिल्ली सरकार में पर्यवारण मंत्री गोपाल राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
मीडिया से मुखातिब हुए पर्यवारण मंत्री गोपाल राय
दिल्ली सरकार में पर्यवारण मंत्री गोपाल राय ने बैठक के बाद प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर प्रदूषण को लेकर कई बातों का जिक्र किया. जिनमें ऑड ईवन फॉर्मुले से लेकर केंद्र सरकार के रवैये पर भी सवाल उठाया है. पर्यवारण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों, BS-4 डीजल गाड़ियों और कमर्शियल वाहनों पर रोक लगाई दी गई है. गोपाल राय का कहना है कि NCR के राज्यों में अभी भी इस कैटेगरी के वाहन चल रहे हैं. दिल्ली में डीजल बसें भेजी जा रही हैं, जबकि NCR में भी इनको नहीं चलना चाहिए. अगर राज्य ग्रैप-4 के नियमों का सख्त पालन करें तो ये गाड़ियां चलना बंद हो जाएंगी.
केंद्र सरकार पर भी बोला दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने हमला
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस समय पूरा उत्तर भारत प्रदूषण की मार झेल रहा है. ऐसे में क्या देश की केंद्र सरकार सो सकती है? केंद्रीय पर्यवारण मंत्री भूपेंद्र यादव को खुद पहल करनी होगी. वह खुद भी दिल्ली में हैं और प्रदूषण की स्थिति को देख सकते हैं. किस तरह से प्रदूषण को रोका जाए और क्या-क्या उपाय किए जाएं इसको लेकर राज्य और केंद्र के बीच बैठक होनी चाहिए. बैठक में कुछ रणनीति बनानी होगी. हमने बैठक करने के लिए बोला है, लेकिन अभी तक हमें कोई जवाब नहीं मिला है.
दिल्ली सहित अन्य राज्यों में ये रहा AQI
दिल्ली सहित अन्य राज्यों में AQI में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. दिल्ली का AQI 494 पहुंच चुका है. वहीं गुरुग्राम-468, गाजियाबाद-430, नोएडा-419, बहादुरगढ़-452, भिवानी (हरियाणा)-448, भिवाड़ी (राजस्थान)-449, चूरू-426, धारूहेड़ा (हरियाणा)-447, हापुड़ (यूपी)-418, झुंझुनूं (413) सोनीपत-412 में AQI दर्ज किया गया. प्रदूषण को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जो मुख्य बातें उठाईं हैं उनको लेकर अब दिल्ली के साथ-साथ NCR के राज्यों को भी सख्त होना होगा. डीजल बसों की एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगाना होगा. नए निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगाना होगा. सड़कों पर पानी के छिड़काव में और तेजी लानी होगी.