इस साल 15 अक्टूबर को कार्तिक पूर्णिमा पड़ रही है. इस दिन को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है. पंचांग के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा तिथि 15 नवंबर 2024 को सुबह 06 बजकर 19 मिनट से शुरू हो रही है और इसका समापन 16 नवंबर 2024 को सुबह 02 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार 15 नवंबर को मनाया जाएगा. कहते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का जन्म हुआ था, जो सृष्टि के विनाश और पुनर्सृजन की कथा से जुड़ा है. मान्यता है कि इस दिन किए गए पुण्य कर्मों का फल अन्य दिनों की तुलना में अधिक होता है. विशेषकर गंगा नदी में स्नान और दीपदान को अत्यधिक पुण्यकारी माना गया है. वहीं इस दिन कुछ ऐसे काम भी होते हैं जो नहीं करने चाहिए. तो आइए जान लेते हैं कि कौन से हैं वो काम जिनको करने से इस दिन बचना चाहिए.
चांदी की वस्तुओं का दान ना करें
कार्तिक पूर्णिमा के दिन चांदी की वस्तुओं का दान करने से बचना चाहिए. यदि आप भूलवश भी इस दिन चांदी की चीजों का दान करते हैं तो आपको चंद्र दोष लग सकता है. जिसके कारण आपको कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इस दिन दूध का दान करने से भी बचना चाहिए क्योंकि दूध का संबंध भी चंद्रमा से ही माना गया है. इसके अलावा आप किसी और चीज का दान कर सकते हैं क्योंकि इस दिन किए गए दान से व्यक्ति को 100 गुना फल मिलता है.
काले रंग के कपड़े ना पहनें
इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए. मान्यता है कि किसी भी शुभ दिन या मांगलिक कार्यक्रमों में काले रंग के वस्त्र धारण करने से घर परिवार में अशुभ प्रभाव पड़ता है. साथ ही व्यक्ति को कई तरह की आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.
अपने घर से किसी को खाली हाथ ना लौटाएं
इस दिन अगर कोई भी शख्स आपके घर आता है तो उसे खाली हाथ ना लौटाएं. आपके घर जो कोई भी आए उसे दक्षिणा दें या फिर भोजन जरुर कराएं. अगर किसी को आप खाली हाथ लौटा देते हैं तो आपको घर परिवार में अनाज आदि की कमी का सामना करना पड़ सकता है. यानी कि माता अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो सकती हैं. इस दिन दान पुण्य करने से घर में कभी भी अनाज आदि की कमी नहीं होती है. घर के भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
किसी का भी ना करें अपमान
कार्तिक पूर्णिमा के दिन किसी भी गरीब या घर परिवार, रिश्तेदार आदि के किसी सदस्य का दिल नहीं दुखाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से देवताओं का भी अपमान माना जाता है. देवता आपसे रुष्ट हो सकते हैं. जिससे आपको जीवन में परेशानियां और तरक्की में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि इस दिन किसी को भी कटु वचन ना बोलें और सभी का मान सम्मान करें.
कार्तिक पूर्णिमा पर ये काम जरुर करें
कार्तिक माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को साल की सबसे पवित्र और बड़ी पूर्णिमा माना जाता है. इसलिए इस दिन किसी पवित्र नदी आदि में स्नान करें.
इस दिन शाम के समय तुलसी में दीपक जलाएं.
भगवान विष्णु और भगवान शिव के मंदिर में दीप दान करें.
चंद्रोदय के समय कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान शिव के दर्शन करने चाहिए. साथ ही पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना भी करें.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन अन्न, धन और वस्त्र आदि का दान जरुरमंद लोगों को करें. ऐसा करने से व्यक्ति कि दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है.