मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके के रामपुर दौराहे से अवैध पुश बाजार का मामला वायरल वीडियो के जरिए संज्ञान में आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मुरादाबाद में अवैध पशु बाज़ार लगाकर लाखों की अवैध वसूली की जा रही है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
लगाई जा रही अवैध पशु मंडी
एमडीए के कमर्शियल रोड व रामपुर दौराहे पर अवैध बकरा मंडी लगाई जा रही है। रामपुर रोड पर एकता विहार कॉलोनी के अंदर व आसपास लगने वाले बाजार में ठेका न होने के बावजूद कुछ लोगों द्वारा की अवैध वसूली की जा रही है।
30-40 लाख का अवैध वसूली का खेला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अवैध जानवरों के बाज़ार से 30 लाख से 40 लाख अवैध वसूली की संभावना जताई जा रही है। बाजार स्वामी मेहरा द्वारा अपनी जगह में बाजार ना लगवाकर सड़क व एमडीए कॉलोनी के अंदर अवैध बकरा मंडी लगवाई जा रही है। इस घटना से एमडीए ( मेरठ डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा कॉलोनी के अंदर जानवरों का अवैध बाज़ार रोके जाने के आदेश की धज्जियां उडाई जा रही है।