ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौड़ सिटी में 6 साल के बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इसी विवाद को लेकर महिला ने एक 6 साल के बच्चे की पिटाई कर दी है.
महिला की करतूत का युवक ने बनाया वीडियो
इतना ही नहीं महिला की इस करतूत का वीडियो बना रहे शख्स को भी महिला ने नहीं बख्शा. महिला ने वीडियो बनाने वाले शख्स पर भी हमला बोल दिया. जिस पर वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने महिला की इस हरकत पर विरोध जताया. इस दौरान वहां मौजूद अन्य महिलाओं ने महिला को पकड़ा और इस पूरी घटना पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
पीड़ित मासूम के पिता ने पुलिस को दी शिकायत
वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. तो दूसरी ओर पीड़ित मासूम के पिता ने घटना को लेकर महिला के खिलाफ बिसरख थाना पुलिस को शिकायत दी है.