Noida: नोएडा में एक दुकानदार ने ग्राहक से फटा हुआ नोट लेने से इन्कार कर दिया। इससे गुस्साए युवक ने दुकानदार और उसकी पत्नी पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने दुकानदार दंपत्ति को काट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद दोनों की लाठी-डंडों से पिटाई की। दुकानदार ने मामले की शिकायत सेक्टर-39 थाने में शिकायत की है।
भड़के युवक ने छोड़ दिया पालतू कुत्ता:
मामला करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामला नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के नोएडा के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर मार्केट का है। जहां हाजीपुर गांव निवासी ज्ञान प्रकाश सचान दुकान पर एक युवक स्कूटी पर अपने कुत्ते के साथ सामान खरीदने आया था। सामान लेने के बाद ग्राहक ने कटा फटा नोट दिया। नोट बदलने के लिए कहने पर युवक भड़क गया। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। दुकानदार का आरोप है कि ग्राहक ने अपने कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने हमला कर दुकानदार और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।
आरोपी की तलाश जारी:
दुकानदार का आरोप है कि कुत्ते से पत्नी को बचाने के लिए जब दुकानदार ने डंडा उठाया तो ग्राहक ने डंडा छीनकर उसको और उसकी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि दुकानदार की शिकायत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।