नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों और भूमाफियाओं पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में नोएडा पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी हैं. पुलिस ने 25 हजार के इनामी भूमाफिया पप्पू यादव को धर दबोचा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पप्पू यादव पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.
गरीबों से प्लाट बेचने के नाम पर ठगी कर ऐंठता था रुपये
दरअसल नोएडा पुलिस ने कुछ दिन पहले सर्फाबाद में एक घर पर रेड मारी थी. मगर पुलिस के आने की खबर लगते ही आरोपी पप्पू यादव फरार हो गया. जिसके बाद से पुलिस ने पप्पू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश दी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पप्पू यादव की गिरफ्तारी की जा सकी. नोएडा के फेस टू थाना पुलिस ने हापुड़ जिले छिजारसी टोल प्लाजा से पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्लाट बेचने के नाम पर भोले भाले लोगों के साथ ठगी करता था. साथ ही गरीबों द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देता था.