मेरठ में हुए एक किशोरी के अपहरण का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. वहीं शनिवार को पीड़िता परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे बीजेपी और हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा. दरअसल मामले में चार दिन बीत जाने के बाद भी किशोरी और आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका है. जिस पर परिजन आशंका जता रहे है कि कहीं उनकी बेटी भी किसी सूटकेश में बंद ना मिले. परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी को कबाड़ी का काम करने वाले एक समुदाय विशेष का युवक जिशान अगवा कर ले गया है. आरोपी ने लड़की को बहला फुसलाकर और बुरका पहना कर अगवा किया है.
लोगों ने घरों के बाहर लगाए पलायन के पर्चे
वहीं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में समुदाय विशेष के लोग परेशान करने के लिए उनकी बहन बेटियों पर गलत नजर रखते हैं. इसी आरोप के साथ लोगों ने पलायन के पोस्टर भी लगा दिए हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने कहा है कि आरोपी जिशान गांव में ही कबाड़ का काम करता है. उसने लड़की को बहला फुसलाकर इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी के अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें आरोपी उनकी बेटी को बुरका पहनाकर बाइक से ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहा है. परिजनों के मानें तो घटना की जानकारी होते ही पुलिस में शिकायत दे दी गई थी. उस समय पुलिस ने 24 घंटे का वक्त मांगा लेकिन अब तक पुलिस को कोई सुराग तक नहीं मिला है. पूरा मामला मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर का है.
लड़की की तलाश के लिए कई टीमों का गठन
दूसरी ओर घटना के बाद से नाबालिग लड़के के परिजन डरे हुए हैं. परिजनों ने एसएसपी को दी शिकायत में किसी अनहोनी की आशंका जताई है. शनिवार को परिजनों ने नेता विनीत शारदा और हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के साथ एसएसपी से मुलाकात की. पुलिस ने बताया कि लड़की और आरोपी लड़के की तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया गया है. लोकेशन ट्रेस करने की पूरी कोशिश की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं.