नोएडा में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मिजिल्स रूबेला केसों के रोकथाम हेतु केचअप अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान 25 नवंबर से 06 दिसंबर 2024 तक चलेगा. इस अभियान को सोमवार को जिला अस्पताल में शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डिप्टी सीएम में डॉक्टर मोहम्मद उबेद कुरैशी व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर के सिंह मौजूद रहे.
यहां पर लगाया जाएगा टीका
वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर आरके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह टीका सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला अस्पताल पर दिया जाएगा. अभियान के तहत 5 वर्ष तक मिजिल्स रूबेला से एम आर 1 तथा एम आर 2 से छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा.