राम मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर धमकी दी है। जारी वीडियो में कहा है कि 6 व 17 नवंबर को राम मंदिर में हिंसा होगी। हिंदुत्व विचारधारा के स्थली अयोध्या को हिला देंगे। खालिस्तानी आतंकी पन्नू की ओर से जारी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर में पूजा करते भी दिख रहे हैं। धमकी के बाद श्रीराम जन्मभूमि परिसर हाई अलर्ट पर है. सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया।
अयोध्या में अलर्ट घोषित, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने एटीएस के जवानों व पुलिस बल के साथ श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन पथ समेत पूरे परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को परखा और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर की सुरक्षा पहले से ही अभेद्य है। 24 घंटे निओगरानी की जाती है। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने बताया कि वीडियो जारी होने के बाद अयोध्या व श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा सख्त है. अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि आतंकी पन्नू की ओर से वीडियो के माध्यम से धमकी की जानकारी मिली है। इस तरह के बयान पहले भी जारी किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि 22 अगस्त को भी धमकी दी गई थी। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क मोबाइल नंबर पर वाट्सएप के जरिए यह धमकी दी गई थी। संदेश में लिखा था कि मंदिर को बहुत जल्द नष्ट कर देंगे और यहां मस्जिद बनाएंगे। धमकी के बाद यूपी एटीएस ने 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से आरोपी मोहम्मद मकसूद को गिरफ्तार किया था।