यूपी के ग्रेटर नोएडा में होटल संचालक के बेटे कुणाल शर्मा के अपहरण और हत्या का राज खुल गया है। अब इस हत्याकांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे सुनकर हरकोई हैरान है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि हत्याकांड में शामिल महिला की तलाश जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कुणाल की हत्या करने के बाद उसके शव को दो दिन तक कार की डिग्गी में डालकर घूमते रहे। इस दौरान बदमाश नोएडा भी गए। जांच में यह तथ्य भी सामने आया कि महज गाली देने पर कुणाल की हत्या कर दी गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कैसे और उन्होंने अपहरण और हत्याकांड की इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है.
कुणाल के गाली देने से गुस्साए हिमांशु ने रची साजिश
जानकारी के अनुसार घटना की साजिश रचने वाला मुख्य आरोपी हिमांशु है। जो कि पहलवान के नाम से मशहूर है। उसका और उसके करीबी कुनाल का कार बेचने का बिजनेस है. यही नहीं, उसे अलग-अलग कार चलाने का भी शौक है, उसकी दोस्ती कुणाल के पिता कृष्ण शर्मा से थी. दोनों के बीच रुपयों का लेन-देन अक्सर होता रहता था. इसी बीच एक दिन रेस्टोरेंट पर मौजूद व्यापारी के बेटे कुणाल से आरोपी की कहासुनी हो गई. छात्र कुणाल ने उसे गाली दे दी. यह बाद आरोपी हिमांशु बर्दाश्त नहीं कर पाया. बदला लेने की नीयत से हिमांशु ने अपने दोस्त कुनाल और महिला मित्र के साथ मिलकर कुणाल के अपहरण और हत्या की साजिश रच डाली. महिला मित्र हरियाणा की रहने वाली है .पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं हत्याकांड में उनका साथ होटल संचालक के रिश्तेदार मनोज ने भी दिया. बता दें कि कुणाल के पिता और हिमांशु के बीच ब्याज के रुपये को लेकर भी विवाद था.
होटल और ब्याज का पैसा बना कुणाल की हत्या का कारण
पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज मृतक कुणाल का परिचित है. मनोज को लगता था कि अगर कुणाल रास्ते से हट जाता है तो होटल का संचालन उसे मिल जाएगा. इसलिए उसने आरोपियों का साथ दिया. वहीं अन्य सभी आरोपी भी कुणाल को जानते थे. इसमें हिमांशु का पहले से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. कृष्ण शर्मा ने हिमांशु को ब्याज पर पैसा दिया हुआ था. पुलिस का कहना है कि ब्याज के पैसे का लेन-देन और होटल के संचालन को लेकर विवाद था.
लेडी डॉन ने हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई
खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तार किया है, जिनमें लेडी डॉन भी शामिल है। लेडी डॉन ने ही “हिंट” वेब सीरीज देखकर कुणाल हत्याकांड की योजना में अहम भूमिका निभाई। आपको जानकर हैरानी होगी कि लेडी डॉन एक डॉक्टर है, जो गुरुग्राम की रहने वाली है। वह फिलहाल एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। जांच में सामने आया है कि लेडी डॉन इस हत्याकांड में हिमांशु की प्रेमिका है। उसने अपने प्यार के खातिर इस वारदात को अंजाम दिया।
कैसे आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम
कुणाल का अपहरण करने के बाद आरोपी उसे नोएडा के सेक्टर-126 स्थित होटल ले गए. वह विरोध न कर पाए इसलिए उसे नशे का इंजेक्शन देकर कार की डिग्गी में डाल दिया था. बस इसी दौरान कुणाल की मौत हो गई. मौत के बाद आरोपियों ने उसके सिर पर वार करके बुलंदशहर की नहर में लाश को फेंक दिया.
मुठभेड़ में तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
पुलिस के मुताबिक, घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम लगातार काम कर रही थी. बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि कुणाल की हत्या में शामिल बदमाश स्कोडा कार से साक्ष्य को मिटाने जा रहे हैं. पुलिस की टीम ने उन्हें कोतवाली बीटा-2 इलाके में घेर लिया. इसी दौरान पुलिस की आरोपियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया. जिसमें एक आरोपी कुनाल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
1 मई को होटल से किया था कुणाल को अगवा
ग्रेटर नोएडा बीटा-2 क्षेत्र के ऐचछर इलाके में कृष्ण कुमार शर्मा शिव दा ढाबा नाम से होटल चलाते हैं. एक मई को वह होटल पर अपने बेटे कुणाल शर्मा को बैठाकर मार्केट गए थे. इसी बीच एक कार में आए आरोपी उनके बेटे को जबरन बैठाकर ले गए. कृष्ण कुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने रात में रिपोर्ट दर्ज कर ली. पांच मई को कुणाल का शव बुलंदशहर इलाके में गंगनहर में बरामद हुआ था.