Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। आटा चक्की के पटे में फंसकर मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं, परिजनों ने हत्या की जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मौत का सही कारण जानने के लिए शव पीएम को भेजा
पुलिस ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत मंडी श्याम नगर में रहने वाले अरुण भाटी पुत्र चंद्रपाल भाटी निवासी ग्राम देवटा ने सूचना दी। पुलिसको बताया कि कि उसके आटा मील में काम करने वाले उसके गांव के ही राम अवतार (30) की चक्की चलाते समय सिर पर बंधे तेमंद का छोर सापट में लिपट जाने के कारण गले में फंदा लग जाने से मृत्यु हो गयी है। राम अवतार आटा मिल में काम करता था। राम अवतार के मृत्यु का सही कारण जानने के लिए थाना दनकौर पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है।