नोएडा के सेक्टर 73 में बेरोजगार 27 वर्षीय इंजीनियर युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। वह अपनी दोस्त के साथ 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें उसने बताया कि नौकरी न लग पाने के कारण वह मानसिक तनाव का सामना कर रहा था और उसके पार्टनर के तानो से आहत था, जो कहती थी कि बैठे–बैठे खाते हो। जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया। थाना सेक्टर 113 पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दी है।
नौकरी ना लगने से मानसिक तनाव में था युवक
मृतक की पहचान मयंक चंदेल निवासी जलालाबाद, जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई है। उसकी बांदा निवासी एक युवती के साथ सात साल पहले दोस्ती हुई थी और दोनों एक साथ पढ़ें थे और 4 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। युवती एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। जब बीटेक पास मयंक की नौकरी न लग पाने के कारण वह मानसिक तनाव का सामना कर रहा था। उसने सुसाइड में टोका टाकी की बात लिखी है। उसने लिखा कि जॉब नहीं मिलने से वो काफी परेशान है। ऐसे में बार बार नौकरी के कहने से वो और परेशान रहने लग गया। पार्टनर के तानो से परेशान था वह कहती है बैठे बैठे खाते हो। इसलिए मै अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। हालांकि सुसाइड के लिए उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया है।
पुलिस ने दी मृतक के परिजनों को सूचना
पुलिस ने बताया कि सेक्टर 73 में युवक नोएडा के शौर्य बैंक्वेट हॉल के पीछे एक गली में युवती के साथ रहता था। वहीं पर पंखे से फंदा लगाकर उसने सुसाइड किया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीसरी मंजिल पर युवक का शव फंदे से लटकता पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।